रविवार, 14 नवंबर 2010

विचित्र

व्याघ्रीव तिष्ठति जरा परितर्जयन्ती
रोगाश्च शत्रव इव परिहरन्ति देहम् ।
आयुः परिस्रवति भिन्नघटादिवाम्भो
लोकस्तथाप्यहितमाचरतीति चित्रम्

(वृद्धावस्था बाघिन की तरह गुर्राती-सी सामने खड़ी है, शत्रुओं की भांति रोग शरीर पर प्रहार किये जा रहे हैं, दरार वाले फूटे घड़े से चू रहे पानी की तरह आयु-क्षरण हो रहा है, फिर भी यह संसार (जनसमूह) अहितकर कार्यों में संलग्न रहता है इस तथ्य का ज्ञान मेरे लिए वास्तव में विचित्र है ।)

1 टिप्पणी:

  1. आप संस्‍कृतप्रेमी हैं जानकर बहुत अच्‍छा लगा
    आपका संस्‍कृत ब्‍लाग संस्‍कृत जगत में शामिल कर लिया गया है
    http://sanskritjagat.blogspot.com/ पर देखें ।।

    आप संस्‍कृत में अच्‍छा लिखते हैं
    आपको संस्‍कृतम्-भारतस्‍य जीवनम् (sanskrit-jeevan.blogspot.com) जालपृष्‍ठसंग्राहक का लेखक बनने का निमन्‍त्रण दिया जा रहा है ।
    यदि संस्‍कृत भाषा के प्रसार में सहयोग देना चाहते हैं तो हमें pandey.aaanand@gmail.com पर
    अपना संक्षिप्‍त परिचय ईमेल करें , आपको एक लिंक भेजा जायेगा । जिसपर क्लिक करके आप संग्राहक के लेखक बनकर संस्‍कृतमाता की सेवा में सहयोग दे सकेंगे ।
    धन्‍यवाद

    जवाब देंहटाएं